Anupam Hindi Jagat
Motivational Poems, Stories, Quotes and much more in Hindi.
Jun 10, 2024
Aug 19, 2022
स्मार्ट फोन
घर में पांच प्राणी
बेटा, बेटी, पत्नी, मैं और भोकू।
बेटा, बेटी, पत्नी, मैं और भोकू।
भोकू हमारा प्यारा कुत्ता
सिर्फ उसके पास ही
मुझसे बात करने का समय है
बाकी सब तो गर्दन झुकाए
फोन में घुसे रहते हैं।
सिर्फ उसके पास ही
मुझसे बात करने का समय है
बाकी सब तो गर्दन झुकाए
फोन में घुसे रहते हैं।
सब को फोन पर झुके और
नजरे गड़ाए देख
मुझे चिंता होती है।
दुनिया छोटी हो गई परन्तु
आपस की दूरियां बढ़ गई है।
नजरे गड़ाए देख
मुझे चिंता होती है।
दुनिया छोटी हो गई परन्तु
आपस की दूरियां बढ़ गई है।
मैं शायद सही कह रहा हूं पर.....
यह सब आपको क्यों बता रहा हूं
बस इसलिए कि आप मेरी
भावनाओं को समझ रहे होंगे
और
सहमत भी हो रहे होंगे
वर्ना यह बातचीत का सिलसिला
अब तक समाप्त हो जाता।
यह सब आपको क्यों बता रहा हूं
बस इसलिए कि आप मेरी
भावनाओं को समझ रहे होंगे
और
सहमत भी हो रहे होंगे
वर्ना यह बातचीत का सिलसिला
अब तक समाप्त हो जाता।
हां यह सब अब
घर-घर की कहानी है।
स्मार्ट फोन
सबसे नजदीकी दोस्त भी है
और सबसे बड़ा शत्रु भी।
घर-घर की कहानी है।
स्मार्ट फोन
सबसे नजदीकी दोस्त भी है
और सबसे बड़ा शत्रु भी।
इसके बिना गुजारा भी नहीं
और जी का जंजाल भी।
और जी का जंजाल भी।
दुनिया भर का ज्ञान
आपकी मुठ्ठी में दे दिया है।
चाहे जितना बढ़ा लो
परन्तु साथ रहने वालों से भी
हाल-चाल पूछ लो, बतिया लो।
इसमें स्मार्ट फोन की भी जरूरत नहीं
पहले की तरह हंस लो, गप्पे मार लो।
आपकी मुठ्ठी में दे दिया है।
चाहे जितना बढ़ा लो
परन्तु साथ रहने वालों से भी
हाल-चाल पूछ लो, बतिया लो।
इसमें स्मार्ट फोन की भी जरूरत नहीं
पहले की तरह हंस लो, गप्पे मार लो।
Aug 15, 2022
आज जब मैंने, आसमां से पूछा
आज जब मैंने, आसमां से पूछा,
सदियों से तुमने भारत को देखा है।
सदियों से तुमने भारत को देखा है।
आज बताओ.......
घर घर लहराते तिरंगों के बीच
हमारा प्यारा देश
तुम्हें कैसा दिखता है?
घर घर लहराते तिरंगों के बीच
हमारा प्यारा देश
तुम्हें कैसा दिखता है?
बात मेरी सुन कर
आसमां मुस्कुराता है
मेघों में से झांक कर
बादलों की ओट से निकल कर
बड़े जोर से कहता है.......
भारत माता की जय, भारत माता की जय।
आसमां मुस्कुराता है
मेघों में से झांक कर
बादलों की ओट से निकल कर
बड़े जोर से कहता है.......
भारत माता की जय, भारत माता की जय।
जवाब उसका सुनकर
प्रसन्नता से रोम रोम खिल जाता है
प्रसन्नता से रोम रोम खिल जाता है
खुशी के इसी क्षण में मैंने
आसमां से पिफर पूछा
अच्छा बताओ
घर घर लहराता तिरंगा
ऊपर से तुम्हें कैसा दिखता है?
आसमां से पिफर पूछा
अच्छा बताओ
घर घर लहराता तिरंगा
ऊपर से तुम्हें कैसा दिखता है?
जिज्ञासा भरे मेरे प्रश्न को सुनकर
वह कहता है.....
धरती की हरियाली, शांति का संदेश
प्रेरणा देता चक्र, गुरुओं का गेरुआ रंग
सर्वश्रेष्ठ, सर्वश्रेष्ठ
सर्वश्रेष्ठ है तुम्हारे तिरंगे में।
वह कहता है.....
धरती की हरियाली, शांति का संदेश
प्रेरणा देता चक्र, गुरुओं का गेरुआ रंग
सर्वश्रेष्ठ, सर्वश्रेष्ठ
सर्वश्रेष्ठ है तुम्हारे तिरंगे में।
आज जब मैंने, आसमां से पूछा,
हमारा प्यारा देश, तुम्हें कैसा दिखता है?
हमारा प्यारा देश, तुम्हें कैसा दिखता है?
Subscribe to:
Posts (Atom)