प्यार तुमसे
मैं प्यार तुमसे करता हूं,
केवल तुमसे करता हूं,
सारी दुनिया से छिप कर,
हर दिन तुमसे मिलता हूं।
मैं प्यार तुमसे करता हूं।।
क्या सदा साथ निभाओगी---
या मेरे प्यार को ठुकराओगी,
मैं बस इतना ही कहता हूं,
तुम्हारे बगैर जी नहीं सकता हूं।
मैं प्यार तुमसे करता हूं।।
दुनिया वाले जिस दिन जानेंगे,
काले बादल बन कर छायेंगे,
चाहे अद्वितीय जो हो अंजाम,
केवल इतना ही कहता हूं।
मैं प्यार तुम से करता हूं।।