स्मार्ट फोन
घर में पांच प्राणी
बेटा, बेटी, पत्नी, मैं और भोकू।
बेटा, बेटी, पत्नी, मैं और भोकू।
भोकू हमारा प्यारा कुत्ता
सिर्फ उसके पास ही
मुझसे बात करने का समय है
बाकी सब तो गर्दन झुकाए
फोन में घुसे रहते हैं।
सिर्फ उसके पास ही
मुझसे बात करने का समय है
बाकी सब तो गर्दन झुकाए
फोन में घुसे रहते हैं।
सब को फोन पर झुके और
नजरे गड़ाए देख
मुझे चिंता होती है।
दुनिया छोटी हो गई परन्तु
आपस की दूरियां बढ़ गई है।
नजरे गड़ाए देख
मुझे चिंता होती है।
दुनिया छोटी हो गई परन्तु
आपस की दूरियां बढ़ गई है।
मैं शायद सही कह रहा हूं पर.....
यह सब आपको क्यों बता रहा हूं
बस इसलिए कि आप मेरी
भावनाओं को समझ रहे होंगे
और
सहमत भी हो रहे होंगे
वर्ना यह बातचीत का सिलसिला
अब तक समाप्त हो जाता।
यह सब आपको क्यों बता रहा हूं
बस इसलिए कि आप मेरी
भावनाओं को समझ रहे होंगे
और
सहमत भी हो रहे होंगे
वर्ना यह बातचीत का सिलसिला
अब तक समाप्त हो जाता।
हां यह सब अब
घर-घर की कहानी है।
स्मार्ट फोन
सबसे नजदीकी दोस्त भी है
और सबसे बड़ा शत्रु भी।
घर-घर की कहानी है।
स्मार्ट फोन
सबसे नजदीकी दोस्त भी है
और सबसे बड़ा शत्रु भी।
इसके बिना गुजारा भी नहीं
और जी का जंजाल भी।
और जी का जंजाल भी।
दुनिया भर का ज्ञान
आपकी मुठ्ठी में दे दिया है।
चाहे जितना बढ़ा लो
परन्तु साथ रहने वालों से भी
हाल-चाल पूछ लो, बतिया लो।
इसमें स्मार्ट फोन की भी जरूरत नहीं
पहले की तरह हंस लो, गप्पे मार लो।
आपकी मुठ्ठी में दे दिया है।
चाहे जितना बढ़ा लो
परन्तु साथ रहने वालों से भी
हाल-चाल पूछ लो, बतिया लो।
इसमें स्मार्ट फोन की भी जरूरत नहीं
पहले की तरह हंस लो, गप्पे मार लो।
No comments:
Post a Comment