होता है रोमांच भरपूर
सफलता आकर्षक है,
है जिजीविषा से पूर्ण
जिसके उच्चारण मात्र से
होता है रोमांच भरपूर।
असफलता की अनुभूति मात्र से
होता है प्रतीत
मानों किसी ने तन-बदन से
सारा लहू निचोड़ लिया हो।
परन्तु व्यक्ति को सफलता नहीं,
असफलता सीखाता है।
पुनर्मूल्यांकन का
वही अवसर दिलाता है।
समस्याएँ आती हैं
उपाय खोजने को प्रेरित कर जाती है।
अधिक चिंतनशील हो जाते हैं
धैर्य को भी विकसित कर लेते हैं।
असफलता के बाद ही अपनी कमियों और
सीमाओं से रूबरू होते हैं।
नए सिरे से आगे बढ़ने के लिए
अपनी क्षमता का विकास करते हैं।
असफलता ही प्रेरणा है
सफलता को पाने का।
जीवन की हर असफलताकिसी बड़ी सफलता के लिए होता है आधार।
--------
No comments:
Post a Comment