हम सब बहुत खास हैं
जिन्दगी में बहुत जरूरी है,
मुश्किलों से ना हारना।
जिन्दगी से लड़ने की कोशिश जारी रहे,
नहीं चाहिए जिन्दगी में हारना।
अभी बाकी है
बहुत कुछ करना
बहुत कुछ बनना
बहुत कुछ जानना
नहीं चाहिए जिन्दगी से हारना।
जिन्दगी जीने के लिए,
बस इतना ख्याल काफी है।
सोचोए कोई तो है दुनिया में जिसकी,
मुस्कान बस आपसे ही बाकी है।
जिन्दगी में हारना नहीं चाहिए,
बेकार की बातों से डरना नहीं चाहिए।
डर के बाद ही जीत मिलती है,
खुशियांए तमन्नाएंए हसरतें खिलती है।
हम सब बहुत खास हैं,
अपनों के लिए।
जो सिर्फ आपके लिए जीते हैं,
उन रिश्तों के लिए।
जिन्दगी में मुश्किलें शायद,
अभी भी बहुत बाकी है।
जिन्दगी में खुशियों केे दिन
आने की उम्मीद बाकी है।
जिन्दगी में बहुत जरूरी है,
मुश्किलों से ना हारना।
जिन्दगी से लड़ने की कोशिश जारी रहे,
नहीं चाहिए जिन्दगी में हारना।
अभी बाकी है
बहुत कुछ करना
बहुत कुछ बनना
बहुत कुछ जानना
नहीं चाहिए जिन्दगी से हारना।
जिन्दगी जीने के लिए,
बस इतना ख्याल काफी है।
सोचोए कोई तो है दुनिया में जिसकी,
मुस्कान बस आपसे ही बाकी है।
जिन्दगी में हारना नहीं चाहिए,
बेकार की बातों से डरना नहीं चाहिए।
डर के बाद ही जीत मिलती है,
खुशियांए तमन्नाएंए हसरतें खिलती है।
हम सब बहुत खास हैं,
अपनों के लिए।
जो सिर्फ आपके लिए जीते हैं,
उन रिश्तों के लिए।
जिन्दगी में मुश्किलें शायद,
अभी भी बहुत बाकी है।
जिन्दगी में खुशियों केे दिन
आने की उम्मीद बाकी है।
जिन्दगी में बहुत जरूरी है,
मुश्किलों से ना हारना।
जिन्दगी से लड़ने की कोशिश जारी रहे,
नहीं चाहिए जिन्दगी में हारना।
No comments:
Post a Comment