Special Poem for Teacher's Day
गुरु ज्ञान - दाता, तुझे नमन
guru gyan data, tujhey naman
गुरु ज्ञान दाता
तुझे नमन,
तुम्हारे दिए ज्ञान से,
सफल हुआ जीवन।
पहला शब्द सिखाये माता ने
प्रथम गुरु का उन्हें सम्मान
श्रद्धा से सर झुकते हैं
उनके पैरों तले स्वर्ग - समान
बचपन से यौवन तक
संरक्षक और पोषण का दाता
जीवन जिसके सहारे होता
द्वितीय गुरु होते हैं पिता
तुझे नमन गुरु ज्ञान - दाता।
माता-पिता का स्नेह पाकर
गुरु के पास जब बालक आता
हर पाठ के पन्ने खुल जाते
ज्ञान के दीप जगमग जगमगाते
गुरु तुम महान हो
धरती पर जीवन का कल्याण हो
शिष्यों के अभिमान हो
मानव विकास का सम्मान हो
तुझे नमन, तुझे नमन
तुम्हारे दिए ज्ञान से, सफल हुआ जीवन।
No comments:
Post a Comment