Motivational Poem In Hindi
जीवन के अर्थ
jivan ke arth
भूल गए क्या युवा तुम
जीवन के अर्थ ?
लक्ष्य को पाना है
मत करो जीवन व्यर्थ।
कामचोर और आलसी
होते पशु सामान,
दरिद्रता भरी जिन्दगी
होता सदा अपमान॥
मेहनत-परिश्रम करने वाले का
होता सदा है मान
सफल हो या असफल वह
मिलता उसे सम्मान।
तन-मन और जीवन में
प्रेरणा और प्रकाश भरना
धरती और गगन में
जीवन को नई दिशा देना॥
आँधी आये तूफां आये
धैर्य कभी नहीं खोना
मन के अंदर डर नहीं आये
विश्वास पैदा करना।
चढ़ कर सफलता की सीढ़ियां
गर्व उन पर करना
जिसकी सहायता से तुम्हारा
पूरा हुआ है सपना॥
अपनी धरती अपना सागर
अपना नील गगन है
इसकी रक्षा, प्रेम की भाषा
मानव की आशा बनना॥
No comments:
Post a Comment