तुझे अपना बनायेंगे
मेरी निगाहों में
बस गई हो तू.......
मेरी अरमानों में
छा गई है तू..........
लेकर प्यार का सौगात
आऊंगा मैं..........
कन्हैया की राधा
बन जाएगी तू ।
प्रेम की बंसी में
धुन के झोंको में
मदहोश होकर हम
प्यार के गीत गायेँगेँ
तुझे अपना बनाएगे
तुझे अपना बनाएगें ॥