कहती थी तुम..........
अगर कभी..........
हम बिछड़ गये........
तेरी यादों के गीत........
लिखकर गायेंगे........
तेरी तस्वीर बनाकर
इस प्यार भरे
दिल को बहलाएँगेँ ।
कहती थी तुम..........।
कहती थी तुम..........॥
जब भी तुम याद आओगे
अपनी पुरानी प्यार की
कहानी दुहराओगे........
आँखों में तस्वीर होंगी
न होगी आंसुओं की मोती
अगर कभी..........
हम बिछड़ गये........
तेरी यादों के गीत........
लिखकर गायेंगे........
तेरी तस्वीर बनाकर
इस प्यार भरे
दिल को बहलाएँगेँ ।
कहती थी तुम..........।
कहती थी तुम..........॥
जब भी तुम याद आओगे
अपनी पुरानी प्यार की
कहानी दुहराओगे........
आँखों में तस्वीर होंगी
न होगी आंसुओं की मोती