Jun 3, 2016

Hindi Motivational Poem - अन्तहीन यात्रा-Anthin Yatra


Hindi Motivational Poem 

अन्तहीन यात्रा

Anthin Yatra 


सरलता भरी चंचलता है, सीखना 
निश्छल और निःस्वार्थ से बढ़ना है, सीखना

जीवन में  किसी की असफलता 
किसी की सफलता  का कारण बनता है
सोचो , ये क्या बात हुई
किसी की असफलता से सीख लेकर
हाँ। ......... हाँ। ........ सीख लेकर सफल होता है वही 
जो सीखना चाहता है 

सफलता उसके चरण चूमती है
जो सदा सीखता रहता है 
 रास्ता खुला है सदा 
 सीखने की ........ सीखने की. ......... सीखने की  

एक अन्तहीन यात्रा है........ सीखना
  आगे बढ़ने का निरंतरता  है........ सीखना

 सभ्यता के विकास का पर्याय है........ सीखना
 आग जलाने से लेकर 
चाँद तक पहुंचने की यात्रा है........ सीखना।     

No comments:

Post a Comment